दारोगा और जवान हत्या कांड: जिला परिषद अध्यक्षा गयीं जेल
AJ डेस्क: बिहार के छपरा में पिछले दिनों SIT के दारोगा और एक जवान की हत्या कर हथियार लूट कांड के आरोप में पुलिस ने जिला परिषद अध्यक्षा मीणा अरुण को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मीणा अरुण को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


SIT हमला और हथियार लूट काण्ड के आरोपी मीणा अरुण ने आज बड़े ही नाटकीय अंदाज में अपनी गिरफ्तारी दी। घटना के बाद से फरार चल रही मीणा अरुण आज अचानक जिला परिषद कार्यालय पहुंच गईं। मीणा अरुण के कार्यालय में होने की सूचना पाकर पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस के द्वारा कोर्ट में मीणा अरुण के घर का कुर्की जब्ती करने से सम्बंधित आवेदन दिया गया था। इधर मीणा अरुण ने नाटकीय ढंग से अपनी गिरफ्तारी दे दी। जबकि केस के एक अभियुक्त अभिषेक सिंह ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में सरेंडर कर दिया।


आरोपी जिला परिषद अध्यक्षा मीणा अरुण से पुलिस ने घण्टों पूछताछ किया। यहां बता दें कि घटना स्थल से मीणा अरुण का लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुआ था। मीणा अरुण के पति अरुण सिंह पहले से ही जेल में बन्द हैं। पुलिस ने उन्हें काण्ड का साजिशकर्ता मानते हुए अभियुक्त बनाया है। जाँच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि इस मामले के सात आरोपियों में से एक सुबोध सिंह के खिलाफ SIT की कार्रवाई तेज चल रही थी। जिसके प्रतिशोध में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
