ब्लैक ड्रेस वाली दो लेडी डॉन ने कर्मचारी को जमकर धुना, ब्लॉक ऑफिस में काम ठप्प (देखें मारपीट का वीडियो)
AJ डेस्क: बोकारो का चंद्रपुरा प्रखण्ड कार्यालय दो ब्लैक ड्रेस वाली महिलाओं के आतंक से कांप रहा है। लेडी डॉन की तरह प्रखंड कार्यालय में पहुंची इन ब्लैक ड्रेस वाली महिलाओं ने न सिर्फ कार्यालय में जमकर हंगामा किया बल्कि एक कर्मचारी को लात और घूसों से बूरी तरह पीट भी डाला। काफी देर तक समझाने के बाद ये लेडी डॉन हिदायत देते हुए कार्यालय से निकल गई। लेकिन इस दौरान लेडी डॉन के उस कारनामे का पूरा दृश्य कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब वायरल हो रहा है।


सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि प्रखंड कार्यालय में पहले एक युवती जो ब्लैक कलर की सलवार सूट पहनी होती है वो किसी के बारे पूछती है। तभी उसके पीछे एक और युवती जो काले रंग जीन्स और टी-शर्ट पहनी होती आती है। तभी एक युवक से उन दोनों युवतियों की कहा-सुनी के साथ हाथ-पाई शुरू हो जाती है। इसके बाद दोनों युवतियां उस युवक पर लात-घुसो और थप्पड़ की बौछार शुरू कर देती। इसी बीच कार्यालय में मौजूद दूसरे लोग बीच बचाव के लिए वहां आ जाते है। इसके बावजूद वो युवतियां उस युवक को छोड़ने को तैयार नहीं दिखती। मानों दोनों युवतियों के सर पर खून सवार हो। इस दौरान वहां उन दोनों युवतियों के साथ एक साड़ी पहनी महिला भी साथ दिखती है। हंगामा और मारपीट की आवाज सुन कार्यालय में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती है किसी तरह लोग उन युवतियों को समझा बुझा कर शांत करते है।
देखें वीडियो-
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साड़ी पहने महिला प्रचार-प्रसार पदाधिकारी पुष्प देवी है और मारपीट करती युवतियां कोई और नहीं बल्कि प्रचार-प्रसार पदाधिकारी की बेटियां है। जिस युवक को इन युवतियों द्वारा पीटा गया वो प्रखण्ड कार्यालय का ही एक मुलाजिम है। प्रखण्ड कर्मचारी अभिषेक कुमार और रोहित कुमार ने बताया कि। ये युवतियां कभी भी यहाँ गुंडों की तरह आ धमकती है और यहाँ काम कर रहे कर्मचारियों को डराती-धमकाती रहती है।


उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित प्रचार-प्रसार पदाधिकारी पुष्पा देवी की एक पेमेंट कुछ महीनों से रुकी हुई थी। इनके बाद बीडीओ साहब के आदेश पर उनका पेमेंन्ट के कागजात तैयार करने को कहा गया। जिसपर काम चल ही रहा था कि एक दिन महिला पदाधिकारी अपनी दोनों बेटियों के साथ यहाँ पहुंची और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए कई दस्तावेजों को उन्होंने फाड़ दिया। जिसके बाद उनके खिलाफ दुग्दा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था। एक सप्ताह बाद वो महिला पदाधिकारी अपनी उन दोनों बेटियों के साथ यहाँ फिर आ धमकी और इस घटना को अंजाम दे डाला।


वहीं इस घटना पर बात करते हुए चंद्रपुरा प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू ने बताया कि सारी घटनाओं की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब यह महिला पदाधिकारी कब किसके साथ कैसा व्यवहार कर दे कहना मुश्किल है। बता दें कि इससे पूर्व भी महिला पदाधिकारी द्वारा 8 लोगों पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं अब कार्यालय के कर्मचारियों ने यह घोषणा कर दिया है कि जबतक कार्यालय में उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाएगी तबतक कार्यालय काम ठप रहेगा।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
