झारखण्ड हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार नहीं रहे, कोर्ट रहेगा बन्द
AJ डेस्क: झारखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि झारखण्ड उच्च न्यायलय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार की मृत्यु हो गई है। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस आज सुबह 5 बजकर 16 मिनट पर रांची स्थित मेडिका हॉस्पिटल में ली।


उनकी मौत के बाद तमाम न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। जिसे देखते हुए आज एक दिन के लिए झारखण्ड के तमाम कोर्ट को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश झारखण्ड उच्च न्यायालय प्रशांत कुमार कुमार जन्म 1 जुलाई 1958 को बिहार के छपरा में हुआ था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा भी छपरा में ही ली। इसके बाद 1 अक्तूबर 1980 को वकालत पास करने के बाद उन्होंने कोर्ट में अपनी वकालत की प्रैक्टिस शुरू की। इसके बाद 6 मई 1991 को वे एडीजे के पद पर बहाल हुए। जिसके बाद 21 जनवरी 2009 को माननीय न्यायाधीश प्रशांत कुमार को झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
