धारा 370 के हटते ही दो कश्मीरी सगी बहनों संग रचा ली शादी, पुलिस पहुंची बिहार
AJ डेस्क: कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटते ही बिहार के दो भाइयों ने कश्मीर की दो बहनों से शादी रचा ली। इसके बाद बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से कश्मीर पुलिस ने सुपौल पुलिस की मदद से उन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों का कहना है कि उन्होंने इन लड़कियों से विवाह किया है।


तीन साल से दोनों बहनों को डेट कर रहे भाइयों ने बताया कि कश्मीर के रामवन में वे राजमिस्त्री का काम करते थे। वही उन्हें इन सगी बहनों से प्यार हो गया। इसी महीने जब कश्मीर से धारा 370 हटी तो हमारे जेहन में शादी का ख्याल आया जिसे हमने पूरा किया। हमने पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की फिर कोर्ट में भी बकायदा मैरिज की। शादी के बाद तबरेज और परवेज अपनी पत्नियों को लेकर कश्मीर से सुपौल के लिए रवाना हो गये।

लेकिन इस बीच, कश्मीर में लड़की के पिता ने पुलिस थाने में बेटियों को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस द्वारा छुड़ाई गई दोनों युवतियों ने अपने-अपने पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। आरोपी भाइयों का कहना है हम बालिग हैं और हमारी प्रेमिका-सह-पत्नियां भी बालिग हैं। दोनों ने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, बल्कि आपसी रजामंदी से शादी की है।


सुपौल के पुलिस उपाधीक्षक विद्यासागर ने गुरुवार को बताया कि मामले की जांच के दौरान कश्मीर पुलिस यहां आई और दोनों लड़कियों को बरामद कर तबरेज और परवेज को गिरफ्तार कर लिया। कश्मीर पुलिस कानूनी कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों गिरफ्तार युवकों को अपने साथ कश्मीर ले गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों का कहना है कि उन्होंने आपसी रजामंदी से लड़कियों से विवाह किया है।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
