श्रमिक नगरी भूली में पुलिस को चुनौती दे रहे “चोर”, कर रहे वारदात पर वारदात (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: इन दिनों पूरा झारखण्ड चोरों की कारगुजारी से आक्रांत है। चाहे सूबे के मुखिया रघुवर दास जी का जमशेदपुर जिला स्थित सुसराल हो यहाँ देश की कोयला राजधानी स्थित एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली। हर जगह चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। आज हम आपकों देश की कोयला राजधानी धनबाद स्थित भूली में लगातार जारी चोर-लुटेरों के कारनामो का वो दृश्य दिखाने जा रहे है जिससे आज श्रमिक नगरी के लोग डरे-सहमे है।


महज छह दिनों के भीतर श्रमिक नगरी भूली में चोरों और लुटेरों ने तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। इन तीनों वारदातों में अपराधियों ने दुकान और दुकान के मालिक को ही अपना निशाना बनाया। सबसे पहले हम यहाँ आपकों कल देर रात एक इकेक्ट्रिक रिपेयरिंग दुकान में हुई चोरी की घटना से आपकों अवगत कराते हैं। यह घटना बुधवार की देर रात उस वक्त घटी जब रात के अंधेरे में सड़के वीरान पड़ी थी और सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान सुस्त पड़ चुके थे। तभी चोरों ने मौका देख भूली ओपी/थाना से महज डेढ़ सौ मीटर की दुरी पर स्थित M.S.A. Electronics. दुकान का दाहिने तरफ का चदरे का एस्बेस्टस सीट काट कर दुकान में रखे लगभग 40 हजार रुपया का सामान ले भागे। सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे तब लोगों ने दुकान का एस्बेस्टस सीट कटा देखा। साथ ही दुकान के बाहर दिवार पंखे में लगने वाले तांबे का मोटर पड़ा देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक शमशाद अंसारी को दिया। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची भूली पुलिस ने घटना स्थल का जाँच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

दुकान मालिक मो. शमशाद अंसारी ने बताया कि चोरी की ये पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व दो-तीन महीने पहले भी इनकी दुकान में चोरों ने धावा बोला था और हजारों रुपये के इलेक्ट्रिक के सामान ले भागे थे। उन्होंने बताया कि इस बार भी लगभग 40 हजार रूपये के सामान चोरी हुआ है। पुलिस और यहाँ रातों को होने वाली पुलिस पेट्रोलिंग के सवाल पर दुकानदार ने कहा कि चोरों के भीतर अब पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। वरना थाना के इतना नजदीक होने के बावजूद भी दुकान से दो-दो बार चदरे का एस्बेस्टस सीट काट कर आराम से चोरी होना मुमकिन नहीं था।

अब हम आपकों बुधवार की ही रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच छिनतई की एक घटना के बारे में बताते है। दरअसल भूली नगर के शक्ति मार्केट के नजदीक अज्ञात बाइक सवारों ने एक छिनतई की घटना को अंजाम देते हुए एक आभूषण दुकान के संचालक किशोर वर्मा को अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार पीड़ित आभूषण दुकान संचालक अपना दुकान बंद कर बुधनी हटिया की और से आ रहे थे। ठीक उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों ने उनके हाथ से आभूषणों से भरा बैग छीनकर झारखण्ड मोड़ की तरफ भाग निकले। बताया जाता है कि इस दौरान पीड़ित संचालक के शोर करने पर पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस के जवानों ने उन बाइक सवार अपराधियों का पीछा कर पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे। वैसे पीड़ित संचालक ने आभूषण छीने जाने की बात से इंकार किया है।


अब बात उस चोरी की जिसे अंजाम देते वक्त चोर खुद कैमरे में कैद हो गए। घटना भूली नगर स्थित ‘बी’ ब्लॉक की है। हुआ यूं की शनिवार की रात लगभग 9 बजे रोज की ही तरह सड़क किनारे जेनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले सोनू कुमार दुकान बंद कर अपने घर चले गए। दूसरे दिन सुबह जब वह पुनः दुकान खोलने वहाँ पहुंचे तो उनके दुकान का गेट टुटा हुआ था। उनके दुकान से चोरों ने 3 हजार रूपये नगदी और लगभग 5-6हजार रूपये का सामान चुरा कर रफू चक्कर हो गए थे।
देखें वीडियो-
लेकिन इस घटना को अंजाम देते वक्त चोर पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों की तस्वीर साफ दिख रही है। जो रात करीब ढाई बजे दुकान के पास से गुजरते नजर आ रहे हैं। फिर थोड़ी देर बाद तीनों युवक वंहा से वापस भागते दिख रहे है। युवक के हाथ मे लोहे का छड़ भी दिख रहा है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए शायद इसी लोहे के रॉड का इस्तेमाल किया होगा। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी है।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
