पाकिस्तान के नेता ने जब गाया-“सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा-हमारा”—– (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: ‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा-हमारा, सारे जहाँ से अच्छा…।’ वैसे तो ये गीत हम भारतीयों के अंदर एक नए जोश का प्रवाह कर देता है लेकिन जब ये गीत किसी पाकिस्तानी नेता के मुख से निकले तो इस गीत को सुनने का मजा सौ गुना बढ़ जाता है। आज हम आपका वो मजा 100 गुना बढ़ाने वाले है। तो आप अपने दिलों को थाम ले क्योंकि अपनी सुरीली अंदाज से इस गीत को पेश करने आ रहे है पपाकिस्तान के मुत्ताहिदा कामी मूवमेंट (एमक्यूएम) पार्टी के संस्थापक और नेता अल्ताफ हुसैन।

 

 

 

पाकिस्तान इन दिनों बेहद बुरी तरह से बौखलाया हुआ है उसकी हालत अभी ऐसी हो गई है कि उसे सही गलत की समझ ही नहीं रह गई है। देशहित के लिए क्या सही है और क्या गलत इस बात की भी उसे परख नहीं रह गई है। कश्मीर को लेकर दुनियाभर में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान की झुंझलाहट और लाचारगी गाहे-बगाहे नजर आ जाती है। वहां के नेता और मंत्री अपना मजाक बनवाने में कतई पीछे नहीं रहते है। ताजा मामला बेहद हास्यास्पद है।

 

 

दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कामी मूवमेंट (एमक्यूएम) पार्टी के संस्थापक और नेता अल्ताफ हुसैन ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान इतने खो गए कि वे भूल ही गए कि वे इस दौरान अपने पड़ोसी देश यानि भारत का गुणगान करने लगे हैं। वे माइक पर अचानक से ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा.. हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसितां हमारा..।’ गाने लगे।

 

देखें वीडियो-

 

बता दें कि हाल ही में इमरान खान के एक अन्य नेता को लेकर भी इसी तरह की हास्यास्पद खबर सामने आई थी। पाकिस्तान ने शुक्रवार को कश्मीरी जनता के साथ ‘एकजुटता’ दिखाने के लिए ‘कश्मीर ऑवर’ मनाया। इस दौरान पाकिस्तान के रेल मंत्री एक सभा को संबोधित कर रहे थे और अचानक उन्हें करंट लग गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

 

 

 

 

वे भाषण देते हुए कहते हैं कि हम तुम्हारी मोदी नियतों से वाकिफ हैं।’ ऐसा कहते ही रशीद के माइक में अचानक करंट आता है और वो हड़बड़ा जाते हैं और कहते हैं ‘मेरा ख्याल है कि करंट आ गया है। मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकते हैं।

 

 

 

 

गौरतलब है कि भारत सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर से स्पेशल दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटा लिए जाने के बाद से ही पाकिस्तान झुंझलाया हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए उल जुलूल हरकतें कर रहा है जिसकी बानगी आए दिन देखने को मिल रही है।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »