धनबाद HDFC बैंक से 25 लाख रुपयों से भरी बैग गायब, पुलिस खंगाल रही CCTV
AJ डेस्क: आज मंगलवार का दिन धनबाद के एचडीएफसी बैंक के लिए अमंगल साबित हुआ। दरअसल आज बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा स्थित एचडीएफसी बैंक से 25 लाख रुपयों से भरा एक बैग गायब हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। जब रुपया गायब होने का पता चला तो बैंक कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को भी इस मामले में अब तक ज्यादा कुछ हाथ नहीं लग सका है।


जानकारी के अनुसार अर्बन कॉपरेटिव सोसायटी के कलेक्शन एजेंट अरुण कुमार आज 25 लाख रुपया लेकर बैंक पहुंचे थे। रुपया एक बैग में रखा था। बैंक पूरी तरह लोगों से भरी थी। इसी बीच पीड़ित कलेक्शन एजेंट अरुण कुमार पास में ही बैग को रख किसी बैंक कर्मचारी से बात करने में मशगूल हो गए। इसी बीच उनका रुपयों से भरा बैग किसी ने टपा दिया।


एजेंट अरुण कुमार की जब बात ख़त्म हुई तो उन्होंने अपनी बैग की तरफ देखा। लेकिन बैग अपनी जगह से गायब था। इसके बाद उन्होंने रुपयों से भरे बैग को काफी ढूंढने का प्रयास की लेकिन बैग उन्हें कही भी नहीं मिला। इसके बाद ये खबर पुरे बैंक स्टाफ तक जा पहुंची। तत्काल बैंक प्रबंधक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।


धनबाद के हृदय स्थली बैंक मोड़ के एक बैंक से 25 लाख रुपयों का गायब होने मामला बड़ा था। स्थानीय पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी। इसके बाद सिटी एसपी आर राम कुमार, डीएसपी (विधि व्यवस्था) मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाँच के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बारिकी से खंगाला लेकिन मिस्टर गायब यानि रुपयों से भरा बैग ले जाने वाला शख्स कौन था इसका कुछ भी पता नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स गठन कर मामले का जल्द उद्भेदन कर लेने की बात कह रही है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
