गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के तीन किरदार हुए तड़ीपार
AJ डेस्क: धनबाद के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने आज आधा दर्जन के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई किया है। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के फहीम खान के बेटे और भांजे पर “तड़ीपार” का गाज गिरा है।


बलियापुर के रांगामाती निवासी गुड्डू सिंह, शहरपुरा सिंदरी के आकाश दुबे के विरुद्ध CCA की धारा 3 की उप धारा (3) (बी) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिदिन अनुमंडल पुलिस अधिकारी सिंदरी के यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।


धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपायुक्त ने बलियापुर के रांगामाती निवासी रूपेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, वासेपुर के इक़बाल खान, गॉडविन खान तथा बंटी खान को 6 महीना के लिए जिला क्षेत्र से (तड़ीपार) निष्कासित करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा गया है कि वे जहाँ भी रहेंगे वहां के स्थानीय थाना प्रभारी को प्रत्येक 7 दिनों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। निष्कासन काल में वह जहां भी रहेंगे वहां का पूरा एड्रेस धनबाद न्यायालय और SSP को उपलब्ध कराएंगे।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
