गाड़ी का शीशा तोड़ डेढ़ लाख टपाया, दुःसाहस करने वाले अपराधी CCTV में कैद (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: देश की कोयला राजधानी के नाम से मशहूर कोयलांचल धनबाद में चोर-लुटेरों का ही राज हो चला है ये कहना शायद गलत नहीं होगा। क्योंकि आज की घटनाएं तो यही दर्शाती है। कुछ ही घंटों पहले हमने आपकों बैंक मोड़ इलाका स्थित एचडीएफसी बैंक से 25 लाख रुपयों से भरी बैग चोरी होने की खबर बताई थी। अब हम आपकों एक और चोरी की घटना के बारे में बताने जा रहे है। या यूँ कहे की दिखाने जा रहे है। जिसमें आप देखेंगे कि कैसे दो चोर अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपया लेकर फरार हो गए। मामला धनबाद के बरटांड़ स्थित जालान अस्पताल का है।


वीडियो में आप दूर खड़ी गाड़ियों को देख पा रहे होंगे। यदि आप वीडियो को जरा गौर से देखेंगे तो कुछ सेकेंड बाद आपकों एक युवक कर की तरफ आता हुआ दिखाई देगा। जो कुछ ही पलों बाद वापस वहाँ से पुनः भागता हुआ दिखाई पड़ेगा। ठीक उसी वक्त आपकों वहाँ से एक युवक जिसके हाथों में एक बैग है वो लेकर भागता नजर आएगा। दरअसल ये दोनों वही युवक है जीन्होंने पहले गाड़ी का शीशा तोड़ा फिर उसमें रखे बैग को लेकर चंपत हो गए।
देखें वीडियो-
दरअसल ये गाड़ी भूली के आजाद नगर निवासी मुकेश लाल यादव का है। मुकेश ने अपनी केंसर पीड़ित पत्नी को इलाज के लिए रविवार को ही यहाँ भर्ती कराया था। जिसकी आज सुबह करीब 12 बजे मौत हो गई। मुकेश मृत पत्नी का पार्थिव शरीर लेने यहाँ आए हुए थे। इसी बीच शातिर अपराधियों ने घटना को अंजाम दे डाला। मुकेश ने बताया कि वह अस्पताल का बकाया बिल जमा करने के लिए गाड़ी में रखे रुपयों को लेने जब अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तब उन्होंने देखा की उनकी गाड़ी का कांच टुटा हुआ है और गाड़ी में रखा उनका बैग भी गाड़ी से गायब है। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मुकेश ने बताया कि उनके बैग में कुछ कागजात, चेक बुक और डेढ़ लाख रुपया था। जो अस्पताल के बिल जमा करने के लिए वे लाए थे।


वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी नविन कुमार राय ने मामले की जाँच शुरू कर दिया है। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों युवकों को भी सरगर्मी से तलाशने में जुटी हुई है।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
