बच्चा चोर: भीड़ का कोप भाजन बनने से पहले ही महिला नशीला पदार्थ खा बेहोश हुई (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: बच्चा चोरी के आरोप में आज धनबाद वासियों के हत्थे एक माहिल चढ़ गई। उस महिला के कारनामे भी संदेह पैदा करने वाले थे। दरअसल हुआ ये की जैसे ही लोगों ने महिला को पकड़ा और हो हंगामा मचाना शुरू किया वैसे ही महिला ने अपने पास रखे किसी नशीले पदार्थ को खा लिया। जिससे महिला बेहोश हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मामला धनबाद के मुनिडीह ओपी क्षेत्र का है।

इस घटना की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें से तीन तस्वीरें और एक वीडियो हम यहाँ आपकों दिखाने जा रहे है। पहली तस्वीर में एक शख्स स्कूटी पर बैठा नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में एक महिला जिसके हाथ शायद ऊपर करके बंधे हुए है और उसके बगल में एक ग्रामीण खड़ा है। तीसरी तस्वीर में वही महिला हाथ जोड़े जमीन पर बैठी है और चारों तरफ से लोगों की भीड़ उसे घेरी हुई है। अब बात वीडियो की तो वीडियो में पुलिस की गाड़ी और पुलिस कर्मी दिख रहे है। तस्वीर वाली महिला जो बेहोसी के आलम में है उसे पुलिस लोगों की मदद से पुलिस गाड़ी में लादती दिख रही है। वहाँ भी लोगों का हुजूम जुटा हुआ है। भीड़ महिला के इस बेहोसी को नौटंकी करार देते साफ़-साफ़ सुने जा रहे है।
देखें वीडियो-
तस्वीरों और वीडियो से तो आप समझ ही गए होंगे कि वो वहीं महिला है जिसपर बच्चा चोरी का आरोप लोगों ने लगाया है। अब पहली तस्वीर यानि स्कूटी सवार उस शख्स के बारे में आपकों बताते है। दरअसल लोगों की माने तो तस्वीर में दिख रहा स्कूटी सवार शख्स कोई और नहीं बल्कि उस बच्चा चोर महिला का साथी है जो घटना के समय मौके से भीड़ से बच कर भागने में सफल रहा।
चलिए ये तो हो गई उन तस्वीरों और वीडियो में दिख रहे दृश्यों की सच्चाई। अब हम आपकों पूरा मामला बताते है। मुनिडीह स्थित लालपुरफुटाहा गांव निवासी मंगल बाउरी ने बताया कि उसकी 8 वर्षी बच्ची सुलोचना गांव के पास वाले तालाब पर कर्मा पूजा की तैयारियों को लेकर बालू लाने गई थी। तभी घात लगाए एक स्कूटी सवार महिला और पुरुष बच्ची को दबोच कर भागने का प्रयास करने लगे। जिससे बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी। जिसकी आवाज सुन आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा दिया। इस दौरान स्कूटी सवार शख्स महिला और बच्ची को वही छोड़ भाग नीकला।

मौके से पकड़ी गई माहिल के साथ लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि इसी दौरान उस महिला ने कोई नशीला पदार्थ खा लिया। यह नशीला पदार्थ महिला अपने पास रखी थी। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से महिला को मुनिडीह अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से डॉक्टरों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जाँच करने में जुटी है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
