बदलाव यात्रा: हेमंत ने रघुवर और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
AJ डेस्क: धनबाद में झामुमो के बदलाव यात्रा को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह सूबे के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने सूबे की रघुवर सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई जुबानी तीर तो छोड़े ही लोगों को चुनावी लॉलीपॉप भी देने का प्रयास किया।

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी राजनीतिक तरकश से झारखण्ड सरकार पर जुबानी तीर छोड़ते हुए कहा- ‘रघुवर नामक संकट एक बार फिर से झारखंड पर मंडरा रहा है। उस संकट को इस राज्य से दूर भगाना है।सूबे की सभ्यता संस्कृति और झारखंडी खतरे में है। प्रवासी मुख्यमंत्री और गुजराती गैंग पूरे झारखण्ड को कुतरने का काम कर रहे हैं। सूबे में व्यापारियों और महिलाओं की हालत ठीक नही है। हर-हर मोदी घर-घर मोदी और रघुवर नाम की भूत और प्रेतात्मा सबको कुतर कर खत्म कर देगा। अब घर-घर से इस प्रेतात्मा को हटाकर छतीसगढ़ और गुजरात भेजने का काम करना है।’ पांच साल के इतिहास में विकास का कोई काम सरकार ने नही किया है। आवास योजना, गैस चूल्हा, आशीर्वाद योजना आदि के नाम पर सरकार अपना पीठ थपथपाने का काम कर रही है। लेकिन बिना घुस का एक भी काम नही होता है।

प्रधानमंत्री की आवास योजना की भी खिल्ली उड़ाते हुए पूर्व सीएम ने कहा- ‘एक ही कमरे में माता-पिता, बहु-बेटी और पति-पत्नी सब रहेंगे। ये कैसी आवास योजना है। हमारी सरकार बनाइए हम ऐसा घर देंगे जिसमें घर के सभी सदस्यों के लिए अलग अलग कमरा होगा, अटैच शौचालय, बाथरूम होगा।’ वहीं हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयां पर कहा कि अभी पार्टी के कार्यक्रम के बाद ही इस पर चर्चा होगी। जल्द ही कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसका घोषणा हो जाएगी।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
