एक शराबी पर शक्ति प्रदर्शन, खूब हुई पिटाई, देखें झारखण्ड पुलिस का क्रूर चेहरा (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: व्यस्तम रोड पर पिटाई तो एक शराबी की हो रही थी।शराबी को सजा मिलनी भी चाहिए थी। वह कुछ ऐसा हरकत कर भी रहा था लेकिन मामले से अनभिज्ञ राहगीर झारखण्ड पुलिस का यह क्रूर चेहरा देखकर अचंभित भी थे। मानो पुलिस के हाथ कोई आतंकवादी लग गया हो और बहादुर पुलिस सड़क पर पटक पटक कर लात जूता, बेल्ट, लाठी और हाथ से उसकी जमकर धुनाई कर रही हो।

मामला झारखण्ड के जमशेदपुर का है। घटना कल सोमवार सन्ध्या की है। साकची के जुबली पार्क गेट के समीप पुलिस अपनी पूरी ताकत एक शराबी पर झोंके हुए है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत्त एक युवक जुबली पार्क के गेट के समीप खड़ा था। उधर से गुजरने वाली महिलाओं पर वह फब्तियां कस रहा था। कोई राहगीर शराबी के कृत्य का विरोध कर रहा था तो वह राहगीर को पीटने के लिए दौड़ा दे रहा था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
देखें वीडियो-
पुलिस ने आते ही वहां उत्पात मचा रहे शराबी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। शराब के नशे में धुत्त युवक पुलिस से भी उलझ पड़ा। फिर क्या था, पुलिस तो पुलिस ठहरी। युवक पर शराब का नशा चढ़ा था तो सामने वाले पर वर्दी और पावर दोनों का नशा था। आप स्वयं वीडियो में देख सकते हैं कि जमशेदपुर पुलिस किस कदर शराबी पर टूट पड़ती है। लात मुक्का से धुनाई होता ही है। लाठी और बेल्ट से भी शराबी का नशा उतारने का प्रयास पुलिस करती है। शहर के व्यस्तम इलाके की इस सड़क पर सार्वजनिक रूप से पुलिस का यह चेहरा देख राहगीर सोचने पर विवश हो गए। इस शराबी की पिटाई को देख क्या दूसरे शराबी सुधर जायेंगे या आम नागरिकों में पुलिस का खौफ बढ़ जाएगा।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
