मॉब लीचिंग तबरेज कांड: पुलिस ने धारा 302 हटाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार बनाया (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। झारखंड पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा हटा दी। पुलिस ने बताया कि क्यों हत्या की धारा हटाई गई। झारखंड पुलिस ने सभी 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप हटाने पर कहा है कि डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा है कि उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। पुलिस ने कहा है कि तबरेज अंसारी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पाया कि तनाव और हृदय गति रुकने के कारण इसकी मौत हो गई थी।

हत्या के आरोप हटाए जाने के साथ, झारखंड लिंचिंग मामले के अभियुक्तों को मौत की सजा नहीं दी जाएगी लेकिन आईपीसी की धारा 304 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस चलेगा (अपराधी की हत्या के लिए सजा नहीं है)। आरोपियों पर पहले हत्या की धारा 302 लगाया गया था। सरायकेला के एसपी एस कार्तिक ने कहा कि अनुसन्धान में अब तक जो तथ्य मिले है उसके या अनुसार तबरेज की मौत के पीछे की वजह पिटाई नहीं था।
देखें वीडियो-
तबरेज मामले में पोस्टमार्टम टीम के सदस्य रहे डॉक्टर वरियल माड़ी ने बताया कि तबरेज की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी। उन्होंने कहा कि तबरेज की मौत पिटाई के कारण नहीं हुई। यदि उसकी मौत पिटाई की वजह से होती तो वह घटना वाले दिन या एक-दो दिन बाद ही होती। लेकिन उसकी मौत 5 दिन बाद हुई। इस बीच वह चल-फिर रहा था। उसे किसी बात की कोई दिक्कत नहीं थी। हां उसकी पिटाई जरूर हुई थी लेकिन मौत का कारण पिटाई नहीं है। वहीं मृत तबरेज की पत्नी शाहिस्ता परवीन पूरे मामले की CBI से जाँच कराने की मांग कर रही है।
देखें वीडियो-
ज्ञात हो कि 22 वर्षीय तबरेज अंसारी को 17 जून को बाइक चोरी के आरोपों में भीड़ द्वारा बेरहमी से पीटा गया था और जय श्री राम और जय हनुमान का जाप करने के लिए कहा गया था। हमले का एक वीडियो वायरल हुआ था और उसमें देखा गया था कि कैसे भीड़ ने तबरेज अंसारी को एक पोल से बांध दिया और जमकर पीटा। पुलिस तबरेज अंसारी को न्यायिक हिरासत में लेने से पहले प्राइमरी मेडिकल के लिए सदर अस्पताल ले गई लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई और 22 जून को उसकी मौत हो गई।
देखें फाइल वीडियो-
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
