कोयलांचल का कुख्यात रियाज अंसारी हथियार संग पतरातू में गिरफ्तार
AJ डेस्क: कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुका था रियाज। कोयला व्यापारी, ट्रांसपोर्टर और बड़े बड़े ठेकेदारों से रंगदारी वसूलना ही इसका मुख्य कारोबार था। झारखण्ड के कई जिला की पुलिस को रियाज की तलाश थी। रियाज और मिंकू खान के जेल चले जाने से अब यह माना जा रहा है कि श्रीवास्तव गिरोह पूरी तरह टूट गया।

कोलियरी क्षेत्र में श्रीवास्तव गैंग का आतंक बोलता था। रामगढ़ एवम आस पास के जिला की पुलिस की नींद उड़ा रखी थी इस गिरोह ने। श्रीवास्तव के बाद रियाज अंसारी कोयलांचल से अवैध उगाही की जिम्मेवारी सम्भाले हुए था। सिर्फ रामगढ़ जिला के विभिन्न थाना में रियाज के खिलाफ लगभग तीन दर्जन केस दर्ज होंगे। रांची, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका रियाज पुलिस को हमेशा चकमा देकर गायब हो जाता था।

रामगढ़ के एस पी प्रभात कुमार की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि रियाज अंसारी कोलकत्ता में अपना नया ठिकाना बनाए हुए है। कल वह अपने घर पतरातू के रोचाप आया था। पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली। पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रियाज को दो नाइन एम एम पिस्टल और दस जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एस पी ने बताया कि इधर पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद अभी चार दिन पहले श्रीवास्तव गिरोह का मिंकू खान कोर्ट में जाकर सरेंडर कर गया था। रियाज से भी पुलिस को गैंग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही इस गैंग के बाकि सदस्यों को सलाख के पीछे पहुंचा देगी।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
