डिनोबली प्रकरण: शिक्षा के मंदिर को दागदार करने वाली नर्स और उप प्राचार्य गए जेल (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: तोपचांची स्थित डिनोबली स्कूल के चौथी क्लास की छात्रा के साथ अनैतिक कार्य करने वाला उप प्राचार्य को आज पुलिस ने जेल भेज दिया जबकि क्लास टीचर फरार है। क्लास टीचर और उप प्राचार्य का इस घिनौने कार्य में साथ देने वाली नर्स भी जेल के सलाखों के पीछे चली गयी। चौथे क्लास की छात्रा के साथ स्कूल टाइम और स्कूल परिसर में ही अनैतिक कार्य होता था और स्कूल प्रबंधन इससे अनभिज्ञ था, यह तो स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर ही प्रश्नचिन्ह लगाता है।

डिनोबली समूह शिक्षण संस्थान क्षेत्र में प्रतिष्ठित और बड़ा समूह माना जाता है। इसकी अपनी पहचान है लेकिन डिनोबली स्कूल में घठित इस घटना ने शिक्षा के मंदिर को दागदार कर दिया है। बीमार बच्ची को दवाई के नाम पर बेहोशी की दवा देकर क्लास टीचर और उप प्राचार्य अनैतिक कार्य किया करते थे। पीड़ित बच्ची ने जब अपने अभिभावकों को अपनी व्यथा सुनाई तब इस घृणित कुकृत्य का खुलासा हुआ। स्कूल प्रबन्धक भरसक अपने स्टाफ का साथ देते हुए मामले की लीपापोती करने का प्रयास करते रही। दूसरी ओर डिनोबली में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर सड़क पर उतर गए थे।
देखें वीडियो-
इधर धनबाद पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए ततपरता से कार्रवाई करते हुए पीड़ित छात्रा का न्यायालय में 164 के तहत बयान कलमबद्ध करा दिया और सात सदस्यीय मेडिकल टीम बनाकर बच्ची का परीक्षण करा दिया। मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के साथ अनैतिक कार्य होने की पुष्टि होते ही पुलिस हरकत में आ जाती है और नर्स इ लोकमा तथा उप प्राचार्य बाउल जूलियन एकटा को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
