शिविर में नेत्र जांच और हेल्थ कार्ड की सुविधा दी गयी
AJ डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा आज पथराकुल्ही चौहान बस्ती में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से करीब एक सौ जरूरतमंद लोगों का हेल्थ कार्ड भी बनवाया गया।

इस शिविर के आयोजन में संगठन की जिलाध्यक्ष जया ने बढ़चढ़कर योगदान दिया। मंटू, हेमन्त, अंकित, प्रेम, अभिषेक, विशु, पूजा, निर्मला, रेणु एवम संगीता आदि ने शिविर की सफलता के लिए खुलकर जया का साथ दिया। जिलाध्यक्ष जया ने कहा कि वह भविष्य में भी सामाजिक कार्यों से जुडी रहेंगी और इस तरह के शिविर का आयोजन कराते रहेंगी ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद इससे लाभान्वित हो सकें।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
