लापरवाही ने एक कोयला मजदूर की ले ली जान, सीएमडी ने कहा- कार्रवाई तय
AJ डेस्क: आज एक बार फिर एक बड़ी लापरवाही के कारण कोयला खदान में न सिर्फ एक बड़ी दुर्घटना हुई बल्कि इसमें एक कोयला खनिक की जान भी चली गई। जबकि 5 कोयला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कतरास स्थित बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह ओपन कास्ट में आज उस वक्त जोरदार विस्फोट हो गया जब कोयला कर्मी यहाँ कोयला के ओपन कास्ट खदान में उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कर्मी अभी बारूद लगाने की तैयारी में ही थे तभी अचानक वहाँ धमाका हो गया। जिससे वहां काम कर रहे धर्म दास महतो नामक व्यक्ति की जान चली गई जबकि 5 कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर घटी। इसके बाद यहाँ पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने तत्काल सभी कर्मियों को इलाज के लिए धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस घटना के बाद कोयला मजदूर इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बता कर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधक पर खासा नाराज दिखे।

दूसरी ओर घायल मजदूरों का हालचाल जानने केंद्रीय अस्पताल पहुंचे बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने बताया कि इस घटना को देख कर लापरवाही की बू आ रही है। उन्होंने बताया कि बारूदी विस्फोट के लिए जो ड्रिल की जाती है वो यदि 80 डिग्री या उससे ज्यादा गर्म होता है तो वहाँ विस्फोटक लगाना सख्त मना है और यदि होल का टेम्परेचर 80 डिग्री से कम होता है तो वहाँ अपने आप विस्फोट होने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा मामले की जाँच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होना तय है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
