शक का जहर: टांगी से पत्नी और सास को काट डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
AJ डेस्क: उसका विवाह आज से 12 साल पहले राधा से पूरे धूमधाम से हुआ था। उसका बेटा भी अब 10 साल का हो चला था। लेकिन ऐसा क्या हुआ की उसने अपनी राधा (पत्नी) और अपनी सास की टांगी से काट कर हत्या कर दी? मामला झारखण्ड के जामताड़ा जिला का है।

देवघर जिला के कोरो थाना क्षेत्र स्थित पाठकतेतरिया गांव का रहने वाला बहादुर रवानी ने आज अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे टांगी से काट कर अपनी 32 वर्षीय पत्नी राधा देवी और अपनी 50 वर्षीय सासु माँ सरस्वती देवी की हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात की सूचना पर लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपी बहादुर रवानी को उस धारदार टांगी के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसका उपयोग हत्या को अंजाम देने में प्रयोग किया गया था।

पुलिस के अनुसार आरोपी बहादुर रवानी अपनी पत्नी और बेटे के साथ पिछले कुछ सालों से जामताड़ा के राखबन स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बहादुर ने अपने आरोपो को स्वीकार करते हुए कहा है कि उसकी पत्नी राधा का उसके जीजा यानि बहादुर के साढू के साथ अवैध संबंध था। बहादुर ने बताया कि उसने राधा को उसके जीजा के साथ अवैध रिश्ता बनाते हुए देख लिया था। जिसे वह बर्दास्त नहीं कर सका और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
वहीं दूसरी और बहादुर के साढू और उसके ससुराल वालों ने इन आरोपो को एक सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि जब पुलिस आरोपी बहादुर को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर थाना ले जाने की कोशिश कर रही थी उस वक्त गांव के लोगों ने बहादुर पर लाठी डाँडो और पत्थरों से हमला कर उसे मारने की भी कोशिस की लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी बहादुर रवानी को भीड़ से बचा कर थाने ले आई।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
