इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत, जालान अस्पताल में हंगामा, सड़क जाम (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: धनबाद के बरटांड़ स्थित जालान हॉस्पिटल में आज मृत महिला के परिजनों ने जमकर बवाल काटा। उग्र लोगों ने धनबाद बरवा अड्डा सड़क पर टायर जला वाहनों का परिचालन ठप्प कर दिया। आज सड़क दुर्घटना में जख्मी इस महिला को जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी। इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगा उसके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

जानकारी के अनुसार पाण्डर पाला काली मंदिर निवासी वृंदा राम आज अपनी बाइक से बरवा अड्डा से धनबाद आ रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी पार्वती देवी और बेटा आकाश भी बैठा हुआ था। धनबाद से हजारीबाग जा रही पम्मी बस ने एक कट पर मोटर साईकिल सवार को धक्का मार दिया। बरवा अड्डा पुलिस ने बस को जब्त करते हुए जख्मी मोटर साईकिल सवार को बेहतर इलाज के लिए जालान हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। इलाज के दौरान पार्वती देवी की मृत्यु हो गयी।
देखें वीडियो-
जख्मी पार्वती देवी की मौत की सूचना पाते ही उसके परिजन और मोहल्ला के लोग जालान हॉस्पिटल पहुंच गए और वहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने वाले लोगों की शिकायत है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पार्वती की मौत हुई है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के सामने सड़क पर टायर जला यातायात बाधित कर दिया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

घटना की सूचना पाकर धनबाद पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने काफी मशक्कत कर यातायात बहाल करवाया।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
