AIMIM सुप्रीमो ओवैसी के चेहरे पर कालिख पोते जाने पर पुलिस ने होडिंग हटाया (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: आज झारखण्ड की राजधानी रांची में एक विचित्र दृश्य देखने को मिला। दरअसल यहाँ एआईएमआईएम सुप्रीमो व सांसद असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में पोस्टर लगाए गए थे, जिसपर किसी ने कालिख पोत दी। उनकी पार्टी आगामी झारखण्ड विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और इसी सिलसिले में असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे हुए है। इस दौरान वो मॉब लीचिंग के शिकार तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन से भी मिले।

 

 

 

ओवैसी के कचहरी चौक पर लगे पोस्टर पर कालिख पोते जाने के मामले पर झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि चुनाव के समय सभी राजनीतिक दलों को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं। इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि ओवैसी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची दौरे पर हैं और शहर में कई जगह उनके कार्यक्रम का पोस्टर लगाया गया है, जिसमें कचहरी चौक पर लगे पोस्टर में कालिख पोती गई है।

 

 

देखें वीडियो-

 

 

सूत्रों के मुताबिक ओवैसी की पार्टी झारखंड की 30 से 35 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है। और राज्य में हो रहे माॅब लिंचिंग के मामले को मुद्दा बना सकती है। रांची में ओवैसी ने सरायकेल में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन से भी मिले। मुलाकात के दौरान ओवैसी ने तबरेज के परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि वे मुकदमे की पैरवी पर ध्यान दें। ओवैसी ने कहा कि केस में धारा 302 दोबारा जुड़ने से इंसाफ की उम्मीद बढ़ी है।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »