आतंक या विवाद: विधायक ढुल्लू के कारण एक परिवार जान देने पर तुला (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: ढुल्लू महतो अब एक ऐसा नाम बन गया है जिसका आतंक या विवाद के साथ चोली दामन का सम्बन्ध बन गया है। आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में एक परिवार चीख चीख कर ढुल्लू महतो पर आरोप लगाते हुए अपनी जान देने पर तुला हुआ था। पति-पत्नी ने पहले अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया और उसके बाद बच्चों के शरीर पर भी पेट्रोल डाल दिया। गरीबी और भुखमरी से ज्यादा विधायक के करतूत पर वह भड़ास निकालते हुए सामूहिक आत्मदाह करने जा रहे थे, जिसे पुलिस कर्मियों ने विफल कर दिया। कुछ देर के लिए समाहरणालय परिसर में खलबली मच चुकी थी।

 

 

 

 

बाघमारा क्षेत्र में रहने वाला अख्तर हवारी सेवी आउट सोर्सिंग कम्पनी में ड्राइवर के रूप में काम करता था। अख्तर का आरोप है कि आउट सोर्सिंग में काम करने वालों से विधायक ढुल्लू महतो कमीशन लेता है। अख्तर का आरोप है कि उसे 15 हजार रूपये तनख्वाह मिलते हैं जिसमे से 6 हजार रूपये बतौर कमीशन ढुल्लू का डिमांड था। अख्तर ने यह राशि देने से इंकार कर दिया तो ढुल्लू ने उसे नौकरी से ही हटवा दिया।

 

देखें वीडियो-

 

 

 

अख्तर ने बताया कि उसने सदर अनुमंडलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की थी। न्याय नही मिलने की स्थिति में परिवार संग आत्मदाह करने की सूचना भी दिया था। अख्तर ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं। बाघमारा क्षेत्र में चलने वाला कोई भी आउट सोर्सिंग अब उसे रोजगार नही दे रहा। भुखमरी और तंगहाली से हारकर आज अख्तर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ धनबाद उपायुक्त कार्यालय पहुंच गया। वहां उसने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस पूरे परिवार को थाना ले गयी है।

 

 

इधर दूसरी ओर ग्रामीण SP अमन कुमार का कहना है कि आउट सोर्सिंग कम्पनी के बन्द होने से अख्तर ही नही करीब डेढ़ सौ लोग बेरोजगार हो गए हैं। SP ग्रामीण पीड़ित द्वारा लगाए जा रहे आरोप से बचते हुए विधायक का नाम तक लेने से परहेज करते दिखे लेकिन जब पत्रकारों ने विधायक ढुल्लू पर आरोप लगने की बात कही तब SP ने हाँ कहा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदय इस बात पर विचार कर रहे हैं कि पीड़ित को नियमानुकूल क्या सहयोग किया जा सकता है।

 

 

समाहरणालय परिसर में एक परिवार के द्वारा सामूहिक रूप से आत्मदाह का प्रयास किए जाने की बात जंगल में आग की तरह शहर में फ़ैल गयी। लोग भाजपा विधायक पर लगे आरोप पर अपने अपने नजरिया से बहस कर रहे हैं।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »