चंबल के “मलखान” ने अक्षय को धमकाया, “पृथ्वीराज” के तथ्यों से छेड़छाड़ न हो
AJ डेस्क: अक्षय कुमार की हर साल 3-4 फिल्में रिलीज होती हैं। 2020 में उनकी कौन-सी फिल्में आने वाली हैं इस बारे में अभी से पता चल गया है। 2020 में दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होगी। मगर अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई नहीं और मुश्किलें पहले आ गई हैं। चंबल के डाकू मलखान सिंह ने अक्षय कुमार को फिल्म पृथ्वीराज में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ ना करने की धमकी दी है।

अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मलखान सिंह के मुताबिक उनके पूर्वज खेत सिंह पृथ्वीराज चौहान के दरबार के मुख्य लोगों में से एक हैं। फिल्म में खेत सिंह के किरदार को शामिल किया जाए। मलखान सिंह का कहना है कि अगर अक्षय कुमार ने तथ्यों से छेड़छाड़ की तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
