इच्छा शक्ति होगी तभी कोयला का अवैध खनन रुकेगा- उपायुक्त
AJ डेस्क: समाहरणालय के सभागार में आज उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक में कोयला के अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने का मुद्दा छाया रहा। उपायुक्त ने कहा कि कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध बीसीसीएल प्रबन्धन केस करे। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोयला की सुरक्षा करना बीसीसीएल का भी दायित्व है।

टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि अवैध खनन वाले स्थल के मुहाने पर डोजरिंग करा विशाल ट्रेंच कटिंग कराने की जरूरत है। उन्होंने बीसीसीएल के महाप्रबंधको से कहा कि केवल अज्ञात के खिलाफ ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज कराने की सिर्फ औपचारिकता पूरी न करें। उन्होंने कहा कमियों और खामियों को दूर करना होगा, इसीका लाभ उठाकर कोयला चोरी किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा दृढ इच्छा शक्ति होगा तभी कोयला का अवैध कारोबार रुकेगा।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि कोयला खनन क्षेत्र में प्रवेश और निकासी का केवल एक एक मार्ग रखे। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय सम्पति की सुरक्षा का दायित्व बीसीसीएल प्रबन्धन का भी है।
CISF के DIG पी रमन ने कहा कि हॉट स्पॉट बनाकर ही कोयले के अवैध खनन स्थल का शिनाख्त किया जा सकता है। बैठक में बालू के अवैध कारोबार पर भी विचार विमर्श किया गया।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
