मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक जवान भी हुआ शहीद (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: जम्मू-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बटोटे में शनिवार को कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया जबकि जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस अभियान में एक जवान भी शहीद हो गया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ के दौरान फंसे एक नागरिक को भी सुरक्षित बचा लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मारने का जमकर जश्न मनाया।

 

 

 

 

जवानों के जश्न का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ स्थानीय लोग भी पीछे खड़े हैं। दरअसल आतंकियों के साथ कई घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 84वीं बटालियन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल रहे।

 

 

देखें वीडियो-

 

 

शनिवार सुबह कुछ आतंकी एक घर में घुस गए और उन्होंने परिवार के 6 सदस्यों को बंधक बना लिया। जिसके बाद  सुरक्षाबलों ने पूरे घर को घेरकर अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया और सभी तीन आतंकियों को ढेर कर लिया। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी किश्तवाड़ की तरफ से आए और उन्होंने राजमार्ग पर अस्थायी शिविर में रात गुजारी। घटना के बाद एहतियाती तौर पर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

 

 

सेना के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे दो संदिग्ध आतंकवादियों ने एक वाहन को बटोटे में राजमार्ग पर रोकने की कोशिश की। चालक ने समझदारी दिखाते हुए वाहन को रोकने की बजाय तुरंत ही नजदीकी सेना की चौकी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सेना ने तुरंत अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए संदिग्धों की तलाश तेज कर दी।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »