दशम फॉल के समीप नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 जवान हुए शहीद (VIDEO)
AJ डेस्क: नवरात्र के छठे दिन झारखण्ड की धरती सुरक्षा बलों के दो जवानों के खून से लाल हो गई। दरअसल राक्षस रूपी नक्सलियों से मुकाबला करते हुए झारखण्ड जगुआर के ये जवान शाहिद हो गए है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज अहले सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान इन जवानों को गोली लग गई थी। जिसके बाद इन दोनों ने इलाज के लिए जाते वक्त ही दम तोड़ दिया। मामला झारखण्ड की राजधानी रांची की है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी की रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित दशम फॉल थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों का दस्ता छिपा हुआ है। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस के सुरक्षा बलों के द्वारा इलाके में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके बाद आज यानि शुक्रवार की अहले सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जंगल में छिपे नक्सलियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें झारखण्ड जगुआर के दो जवान शहीद हो गए।

घटना की सूचना पर तत्काल रांची एसएसपी और डीआईजी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। बताया जा रहा है की अब भी इलाके में सर्च ऑपेरशन जारी है। शहीद जवानों के नाम खंजन कुमार महतो और अखिलेश राम है। मुठभेड़ में जवान अखिलेश राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसे इलाज के लिए मेडिका अस्पताल लाया गया इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्हें तीन गोलियां लगी थी।
देखें वीडियो-
वहीं घटना के बाद झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा है कि- “नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हमारे दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी शहादत को सलाम। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है और हम इसे खत्म करके ही दम लेंगे। सरकार हर पल शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। विनम्र श्रद्धांजलि।”
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हमारे दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए । उनकी शहादत को सलाम । ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है और हम इसे खत्म करके ही दम लेंगे।
सरकार हर पल शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है ।
विनम्र श्रद्धांजलि ।— Raghubar Das (@dasraghubar) October 4, 2019
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
