“क, ख, ग” सीख रहे बच्चों को “आप” ने बना दिया राजनीतिज्ञ
AJ डेस्क: आप सही पढ़ रहे हैं। अभी जिन बच्चों के हाथों में स्लेट-पेन्सिल होनी चाहिए, आम आदमी पार्टी के नेता अपनी स्वार्थ में उनके सर पर पार्टी का टोपी पहना राजनीतिक कार्यकर्ता बना रहे हैं। यह वाक्या बोकारो की है। बोकारो में आज आप का कार्यकर्ता सम्मेलन था।

बोकारो के सिटी पार्क वनभोज स्थल में आज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी मो महबूब आलम जो कि बोकारो विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी भी हैं के अगुवाई में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में रांची से प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह चुनाव कमिटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी, आशा मुर्मू और राजेश सिंह भी शामिल हुए थे।

तस्वीर बोलती है। अब आप स्वयं इन तस्वीरों को देख कर कार्यक्रम की सफलता या विफलता का अंदाजा लगा सकते हैं। ताम झाम के साथ आयोजित की गयी सम्मेलन में लगी कुर्सियों को भरने के लिए किस तरह नाबालिग बच्चों को पार्टी का टोपी पहना उनके भविष्य को भी टोपी पहनाने का काम किया गया है। इन बच्चों को तो शायद पार्टी के नेताओं और आप का फुलफार्म तक नही मालूम होगा। क्या अपने देश में बाल मजदूरी कानूनन गलत है तो नाबालिग को राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल कराना गलत नही ।
जानकारी मिली है कि टिकट की दावेदारी के लिए सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन मंशा थी लेकिन खाली कुर्सियां और नाबालिग बच्चों की उपस्थिति वाली ये तस्वीर, संभावित प्रत्याशी का तो नहीं मालूम, पर पार्टी की छवि अवश्य धूमिल करने के लिए काफी है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
