दुमका: नक्सलियों का नापाक इरादा ध्वस्त, विस्फोटक का जकीरा जब्त
AJ डेस्क: विधान सभा चुनाव में नक्सलियों के नापाक मंसूबे को अंजाम देने की साजिश दुमका पुलिस ने विफल कर दी है। टॉप स्तर के नक्सलियों द्वारा लाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामग्री को पुलिस ने बरामद कर नक्सलियों के बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। विस्फोटक का जकीरा दुमका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोपीकांदर प्रखंड के महुआगढ़ी जंगल से बरामद की गई है।

पुलिस ने जंगल में छिपा कर रखे गए 5 किलो का 3 केन बम को भी नष्ट कर दिया है। इसके अलावे पुलिस ने जंगल से 150 पीस जिंदा कारतूस, 100 पीस इलेक्ट्रॉनिक डिटोनेटर, 6 पीस बुस्टर, 200 मीटर कॉर्डेएक्स वायर, नक्सली साहित्य, पिठ्ठू, टोपी, वर्दी, तिरपाल सहित कई अन्य सामग्री बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि नक्सलियों द्वारा पुलिस को टारगेट कर चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह जकीरा जंगल मे छिपा कर रखा गया था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद एक विशेष सर्च अभियान में इस भारी मात्रा में रखे गए विस्फोटक के जकीरे को बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से गोपीकांदर, काठीकुंड और शिकारीपाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। एसपी वाई एस रमेश के मुताबिक चुनाव में नक्सलियों द्वारा भारी तबाही मचाने के उद्देश्य से यह जकीरा जंगल मे एकत्र किया गया था। उन्होंने कहा कि तबाही की साजिश भाकपा माओवादी संगठन के संताल परगना के जोनल कमांडर विजय दा और अन्य नक्सल दस्ते द्वारा अंजाम देने का असफल प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों को देखते हुए जिला पुलिस बल के साथ एक विशेष बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के तमाम थाना प्रभारी भी विशेष रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर विशेष चर्चा की जाएंगी।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
