विधायक राज ने दो पथों का किया शिलान्यास
AJ डेस्क: धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने आज पुटकी और करकेंड क्षेत्र में दो सड़कों का शिलान्यास किया।

पुटकी के श्रीनगर में विधायक मद से बनने वाली सड़क का राज सिन्हा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इसके अलावा करकेंड वाटर टैंक मोड़ से केंदुआ खैरा भाया मुंडा पट्टी पथ के पुनर्निर्माण कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया। यह सड़क पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जाना है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
