संगठन मजबूत करने में जुटा आईयूमुली, बैठक कर लिए कई अहम निर्णय
AJ डेस्क: धनबाद के चिरकुंडा स्थित लेदाटांड में शुक्रवार की शाम इंडियन युनियन मुस्लिम लीग टुंडी विधानसभा कार्यालय में आईयुएमएल के ज़िला अध्यक्ष फरीद मलिक की अध्यक्षता में टुंडी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान ज़िला प्रभारी डॉक्टर इबराहीम जावेद, प्रदेश अध्यक्ष सैयद अमजद अली और प्रदेश प्रवक्ता मुफ्ती अब्दुल्ला अज़हर कासमी के आदेश के अनुसार विधानसभा कमेटी भी गठित की गई।
इस बैठक के दौरान 16 में से 6 सदस्य को टीम में जगह दिया गया और सारे सदस्यगण के मशवरे से यह तैय हुआ कि अगली बैठक में कमेटी को पुर्ण किया जाएगा। इस दौरान तोपचांची प्रखंड प्रभारी और अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से इलाके के मशहूर समाजसेवी मास्टर इसराइल, ज़िला कमेटी के एक्टिव मेंबर कलीम सिद्दीकी, शमशाद खान, इसलाम, इसराफील, सिंदरी विधानसभा प्रभारी कारी सिद्दीक, अब्दुल रहमान, सुहेल, अबु बकर, अली ताज, मो. शकुर इत्यादि उपस्थित थे। वहीं इस बैठक को सफल बनाने में शमीम शाहिद ने अहम योगदान दिया।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
