महाराष्ट्र: शिव सेना के अरविन्द केंद्र में देंगे इस्तीफा, भाजपा-सेना रिश्ता पर लगेगा ग्रहण?
AJ डेस्क: बीजेपी की पुरानी सहयोगी शिवसेना का एनडीए के साथ चल रहा 25 साल पुराना गठबंधन क्या समाप्त हो जाएगा? केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत का ट्वीट तो कुछ यही कहता है। दरअसल केंद्र सरकार की मोदी कैबिनेट में इकलौते शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफ़े की पेशकश की है। जिसके बाद महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ़ होता दिख रहा है।
दरअसल महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के फॉर्मूले पर बात नहीं बनने के बाद शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के सहयोग से सत्ता में आना चाहती है। जबकि एनसीपी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जब तक शिवसेना, बीजेपी के साथ सारे संबंध ख़त्म नहीं करेगी इस बारे सोचा नहीं जा सकता है। जिसके बाद अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है। अरविंद सावंत के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही तय हो गया है कि शिवसेना एनडीए से बाहर हो गई है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
शिवसेनेची बाजू सत्याची आहे. अशा खोट्या वातावरणात दिल्लीतील सरकार मध्ये तरी का रहायचे?
आणि म्हणूनच मी केंद्रीय मंत्री पदाचा राजीनामा देत आहे. या संदर्भात आज सकाळी ११.०० वा. दिल्ली येथे मी पत्रकार परिषद (Press Conference) घेणार आहे.— Arvind Sawant (@AGSawant) November 11, 2019
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रविवार को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया। उन्होंने यह कदम बीजेपी की ओर से सरकार बनाने से इनकार करने के कुछ घंटे बाद उठाया। राजभवन के अधिकारी ने बताया, ‘‘शिवसेना को सोमवार (11 नवंबर) शाम साढ़े सात बजे तक सरकार बनाने पर अपने रुख की जानकारी देनी होगी।
सूत्रों ने बताया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 44 विधायक महाराष्ट्र में सरकार बनाने के गतिरोध के मद्देनजर खरीद फरोख्त का शिकार होने के डर से कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली। वहीं, विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को क्रमश: 44 और 54 सीटों पर जीत मिली है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
