आमने सामने दो ट्रेनें टकराईं, दर्जनों यात्री गम्भीर रूप से जख्मी (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: हैदराबाद में एक बहुत ही बड़ा रेल हादसा हुआ है। दरअसल यहाँ कचेगुड़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह दो ट्रेने आपस में टकरा गई। जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन थी जबकि दूसरी एमएमटीएस ट्रेन थी। “दोनों ट्रेनें धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं क्योंकि वे स्टेशन की सीमा के भीतर थे।

बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेन्स की आमने-सामने टक्कर से एक ट्रेन ने दूसरी ट्रेन को बीच में से चीर डाला। यह गनीमत थी कक स्टेशन की जद में होने की वजह से दोनों ट्रेनों कक रफ़्तार काफी कम थी। ट्रेन का हादसा उस समय हुआ जब एमएमटीएस ट्रेन कोंगु एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना का संकेत सिग्नलिंग फॉल्ट के कारण हुआ है।
देखें वीडियो-
वहीं घटना के बाद पुलिस कर्मी और अन्य रेलवे कर्मचारी स्टॉप पर हैं और घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने दुर्घटना के कारण कुछ ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया और बोगियों को ट्रैक से हटा दिया। इस बीच, घटना के कारण लाइन पर कई ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
