CM पर हमला बोलते हुए फूलचंद ने भाजपा से दिया इस्तीफा
AJ डेस्क: सिंदरी से भाजपा के विधायक फूलचंद मंडल ने आज पार्टी और विशेषकर मुख्यमंत्री पर आरोप की झड़ी लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया।
भाजपा ने इस बार फूलचंद मण्डल का टिकट काट कर सिंदरी से इंद्रजीत महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है। फूलचंद मण्डल अपने बेटा को पार्टी का टिकट दिलाने के लिए प्रयासरत थे।
देखें पत्र-

अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर फूलचंद मण्डल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को “छटिसगढिया” कहा था। श्री मण्डल ने कहा कि रघुवर दास हिटलरशाही चलाते हैं। उन्होंने विकास के मुद्दे पर कई बार CM का विरोध किया। इन्ही वजहों से रघुवर दास ने उनका टिकट कटवा दिया। राजनीति गलियारे में इस बात की जोरदार चर्चा है कि फूलचंद मण्डल आज शाम तक झामुमो के साथ जुड़ जाएंगे और झामुमो के ही टिकट पर वह सिंदरी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
