बिहार: ट्रक पलटने से 6 बच्चियों की दबकर दर्दनाक मौत
AJ डेस्क: बिहार के गोपालगंज में बड़ी दुर्घटना हुई है। यहां एक हादसे में 6 मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है जब बरौली के सरेया नरेंद्र में टाइल्स से लदी ट्रक सड़क किनारे जा पलटा। ट्रक पलटने से कई बच्चियां उसकी चपेट में आ गईं।
जिला प्रशासन और लोगों की मदद से ट्रक के नीचे से छह बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद राहत का कार्य चलाया गया। मृतकों की पहचान हो चुकी है, सभी बच्चियां एक ही गांव की हैं।
हादसे के बारे में बताया जाता है कि ट्रक ओवरलोडेड था, जो नई सड़क (जिस पर मिट्टी का काम चल रहा था) के रास्ते जा रहा था। सड़क पर मिट्टी का काम होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक का पहिया धंस गया और सारी टाइल्स पास में ही मवेशी चरा रहे बच्चियां पर जा गिरी। इस हादसे में सभी बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।
गोपालगंज में हुई इस घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू कर सभी बच्चियों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं डीएम ने मृत बच्चियों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपया मुआवजा देने का एलान किया है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
