दहेज़ में मिली तीन पेटी टमाटर, दुल्हन ने पहना टमाटर का जूलरी (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में रोजमर्रे की जरूरी चीजों की की कीमतें भी आसमान छू रही हैं, जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तंगहाल पाकिस्तान का खजाना खाली पड़ा है, जिसका असर यहां के लोगों पर हो रहा है। पिछले दिनों यहां टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार दर्ज की गई थी, जिसके कारण लोगों की रसोई से यह लगभग गायब हो गया। अब यहां एक युवती ने अपनी शादी पर अनूठी जूलरी पहनी और टमाटर के लिए सोना (गोल्ड) छोड़ दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है।
पाकिस्तानी दुल्हन का वीडियो नायला इनायत ने शेयर किया है, जो इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जो पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार और सेना के रवैये पर सवाल खड़े करने के साथ-साथ तंज भी करते हैं। इसे पाकिस्तान की खस्ता माली हालत और आम उपभोक्ता कीमतों में उछाल को लेकर व्यंग्य के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें नायला ने लिखा है, ‘टमाटर की जूलरी… अगर आपको लगता है कि आपने जीवन में सबकुछ देख लिया है।’
वीडियो में दुल्हन बताती नजर आ रही है कि उसने अपनी शादी पर टमाटर की जूलरी पहनने का फैसला क्यों किया? वह कहती हैं, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि सोना बहुत महंगा हो गया है। टमाटर और पाइन नट्स भी बहुत महंगे हो गए हैं। यही वजह है कि मैंने अपनी शादी पर गोल्ड के आभूषण की बजाय टमाटर की जूलरी पहनने का निर्णय लिया।’
देखें वीडियो-
Tomato jewellery. In case you thought you've seen everything in life.. pic.twitter.com/O9t6dds8ZO
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) November 18, 2019
वीडियो में जब रिपोर्टर दुल्हन से सवाल करता है तो वह बताती है कि उसके बड़े भाई, छोटी बहन, मामू, खाला ने इंगलैंड, कनाडा से पाइन नट्स (चिलगोज) भेजे हैं और वे बहुत अमीर लोग हैं। वह वीडियो में यह भी कहती सुनी जा रही है कि उसके माता-पिता ने दहेज में टमाटर की तीन पेटियां दी हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
