वक्त वक्त की बात: कैम्ब्रिज में लेक्चर देकर अपना “सपना” पूरा करेंगे “आनन्द”

AJ डेस्क: सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार अब इंगलैंड की उसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में लेक्‍चर देंगे, जहां कभी पढ़ने का उनका सपना पैसे की कमी के कारण पूरा नहीं हो पाया। कैम्ब्रिज यूनियन ने अब उन्‍हें अपने यहां लेक्‍चर देने के लिए आमंत्रित किया है, जहां 24 नवंबर को वह अपनी बात रखेंगे। कैम्ब्रिज यूनियन, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दुनिया की सबसे पुरानी सोसाइटी है, जिसमें विभिन्‍न विषयों पर खुली चर्चा होती है।

 

 

कैंब्रिज यूनियन से निमंत्रण मिलने से उत्‍साहित आनंद ने कहा, ‘यह मेरे लिए सपने के सच हो जाने जैसा है। मुझे वहां बोलने का मौका मिला है, जहां मैं कभी पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन खराब आर्थिक हालत के कारण यह संभव नहीं हो सका।’ अपने पिता को याद करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं अब अपने दिवगंत पिता को याद करता हूं, जो कैम्ब्रिज में मेरे दाखिले के लिए पत्र आने पर खुश हुए थे। लेकिन वहां दाखिले के लिए जितने पैसों की आवश्‍यकता थी, उतने का वह इंतजाम नहीं कर पाए, जिससे वह मायूस हो गए थे। मुझे लगता है कि कैम्ब्रिज यूनियन से यह निमंत्रण मुझे उनके आशीर्वाद के साथ मिला है।’

 

 

यहां उल्‍लेखनीय है कि आनंद कुमार का चयन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए हो गया था, लेकिन खराब आर्थिक हालत के कारण वह पढ़ाई के लिए वहां नहीं जा सके थे। आनंद ने दो दशक पहले सुपर 30 की शुरुआत की थी, जिसका मकसद समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश के लिए बिना किसी फीस के कोचिंग देना था, ताकि प्रतिभाशाली छात्र बड़े अवसर से वंचित न रह जाएं।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »