झारखण्ड में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, CM रघुवर समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के तहत आज 7 जिलों पूर्वी सिंघभूम, पश्चिमी सिंघभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, गुमला और खूंटी के 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। दूसरे चरण में सबकी नजरें जमशेदपुर पूर्वी सीट पर टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल सरयू राय को भाजपा ने टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने बगावत कते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
इस चरण में 48,25,038 मतदाता अपने मताधिकार के जरिए 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। पहले चरण में नक्सलियों की धमकी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और अर्धसैनिक बलों एवं अन्य सुरक्षा बलों के 42,000 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है।
Jharkhand: People cast their votes at a polling station in Chaibasa as the state undergoes second phase of assembly elections today. #JharkhandElection2019 pic.twitter.com/SE7MUSNkGM
— ANI (@ANI) December 7, 2019
सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है भाजपा
इस चरण में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आजसू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर जबकि बसपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
देखें वीडियो-
इन उम्मीदवारों की साख दाव पर
दूसरे चरण में जो दिग्गज चुनावी मैदान में हैं उनमें सिसई सीट से झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, जुगसलाई से आजसू नेता एवं राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आजसू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद प्रदीप बालमुचु शामिल हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
