द्वितीय चरण के चुनाव में गोली चली, ग्रामीण की मौत, नक्सलियों ने वाहन फूंका
AJ डेस्क: आज झारखण्ड में दूसरे चरण विधानसभा चुनाव के लिए कुल 20 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। वहीं मतदान के बीच तीन अलग-अलग जगहों से तीन बड़ी वारदातों की भी खबर सामने आई है। पहली घटना गुमला जिला की है जहाँ मतदान बूथ पर फायरिंग हुई है। जिसमें दो ग्रामीण को गोली लगी है जिसमें से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना चाईबासा से है। जहां नक्सलियों ने मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से मतदाताओं से भरी एक वाहन को आग लगा दिया है। जबकि तसरी वारदात जमशेदपुर से है जहां आजसू प्रत्याशी को नोट बांटते पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गुमला-
यहां मतदान के दौरान सिसई विधानसभा क्षेत्र के 36 नम्बर बूथ पर फायरिंग की घटना हुई है। फायरिंग के बाद बूथ पर मतदान बाधित हो गया है। घटना के बाद वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान ही यहां ग्रामीणों के दो गुटों में झड़प हो गई। जिसको शांत कराने की कोशिश में पुलिसवालों को फायरिंग करनी पड़ी। लेकिन इस दौरान पुलिस के रायफल से निकली गोली दो ग्रामीणों को जा गोली लगी। उनमें से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों की पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवान घायल हो गए है। इस घटना में सिसई थाना प्रभारी भी घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग ने इस मामले में डीसी से रिपोर्ट मांगी है।
चाईबासा-
यहाँ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेडा गांव में माओवादियों ने एक वाहन को जला दिया है। इस वाहन में मतदाताओं को मतदान के लिए बूथ ले जाया जा रहा था। नक्सलियों के इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने या मरने की कोई सूचना नहीं है।
जमशेदपुर-
जानकारी के अनुसार घाटशिला विधानसभा के गुडाबांधा प्रखंड के भाखर गांव में आजसू नेता काबू दत्ता को रुपया बांटते गिरफ्तार किया गया है। उनसे फिलहाल गुड़ाबांधा थाने में पूछताछ चल रही है। बीडीओ सीमा कुमारी ने उन्हें गिरफ्तार किया। बता दें कि घाटशिला सीट पर प्रदीप बलमुचू आजसू उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रदीप बलमुचू हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर आजसू का दामन थामा है। जिसके बाद उन्हें आजसू ने घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
