सी एम की हालत पतली है, उनकी सीट फिसली है- राज्य सभा सांसद अखिलेश
AJ डेस्क: ‘भाजपा जब से आई है, कमर तोड़ महंगाई है।’ सीएम की हालत पतली है, उनकी सीट भी इस बार फिसली है।’ जी हां, ये नारा आज धनबाद पहुंचे बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व झारखण्ड विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के ऑबजर्वर अखिलेश कुमार सिंह दिया। उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान धनबाद कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान जमकर भाजपा पर तंज कसा।
उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस बार झारखण्ड में महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। क्योंकि इस बार सूबे में भाजपा की हालत इतनी पतली है कि खुद सीएम रघुवर दास भी अपना सीट नहीं बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में चौथे में होने जा रहे मतदान में कांग्रेस धनबाद के सभी छह विधानसभा सीटों में से पांच पर प्रचंड मत के साथ अपनी जीत का परचम लहराने जा रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है। उन्होंने यहाँ की जनता से अपील की है की वो महागठबंधन के हाथों को मजबूत करें ताकि वो अपनी विकास की गंगा में सभी को गोते लगवा सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज 20 सीटों पर हो रही विधानसभा चुनाव के दौरान गुमला में एक पोलिंग बूथ पर हुई गोलीबारी में एक मजदुर की जान चली गई। ये सब कोई और नहीं बल्कि अपनी हार की शंका में बौखलाई भाजपा ही ये सभी वारदातें करवा रही है। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस के तमाम स्टार प्रचारक झारखण्ड का दौरा करने वाले है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
