CAA: जामिया की आग अब जाफराबाद पहुंची, हिंसक प्रदर्शन, आगजनी शुरू (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के बाद अब पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में भी हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है। रविवार के दिन दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जामिया इलाके में इस कानून के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। जामिया की तरह जाफराबाद में भी प्रदर्शनकारी दिल्ली परिवहन निगम की बसों को निशाना बना रहे हैं। जाफराबाद पूर्वी दिल्ली का मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो ने इस क्षेत्र से सटे वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है।

 

 

मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक हो गई। इस दौरान भीड़ ने बसों में तोड़फोड़ भी की। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारियों को जाफराबाद रोड पर रोक दिया है। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा है। इस दौरान मौके पर पहुंचे शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में पत्थर लगा है। जाफराबाद, ब्रह्मपुरी और सीलमपुर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

देखें वीडियो-

 

 

 

सीलमपुर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनों के चलते तीन मेट्रो स्टेशनों- वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के प्रवेश तथा निकास द्वार मंगलवार को बंद कर दिए गए। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेंगी।’’

 

 

जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था। अचानक से विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने वाहनों को आग लगा दी। चर्चा है कि ये सब अफवाह फैलने के चलते हुआ है। दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया की किसी भी पोस्ट और वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसकी तस्दीक जरूर कर लें।

 

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »