बिहार: NRC और CAA के खिलाफ रेल सेवा बाधित, पटरियों पर बैठे आंदोलनकारी
AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में गुरुवार को हालात शांतिपूर्ण रहे लेकिन बिहार में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में वामदल से जुड़े छात्र संगठनों द्वारा आहूत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल और सड़क यातायात को बाधित किया। इस बंद का समर्थन छोटे दलों ने भी किया। पटना में, एआईएसएफ और एआईएसए जैसे वाम समर्थित छात्र संगठनों के कार्यकर्ता सुबह राजेंद्र नगर टर्मिनस में प्रवेश कर पटरियों पर बैठ गए। इससे करीब आधे घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।

पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक जाम कर नंग धड़ंग प्रदर्शन किया। NRC और CAA के विरोध में कई पार्टीयों ने आज बिहार बंद का आवाहन किया है। बंद के दौरान VIP पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पहुंची और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया है। वहीं ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (AISF) ने भी राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध में ट्रैक पर रेल रोक कर प्रदर्शन किया है।
Patna: All India Students Federation (AISF) members stop train at Rajendra Nagar railway station in protest against against #CitizenshipAct and National Register of Citizens. #Bihar pic.twitter.com/fF5Hcp1luY
— ANI (@ANI) December 19, 2019
आरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा जिसके बाद यातायात को बहाल किया जा सका। सुबह 10 बजे पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (JAP) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्टेशन के सामने वाली सड़क पर टायर जलाए। कार्यकर्ता पटरियों पर बैठ गए। एक आवासीय क्षेत्र की तरफ जा रही एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की गई। दरभंगा जिले में CPM कार्यकर्ता लहरिया सराई स्टेशन पर पटरियों पर बैठ गए। इससे कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ। जहांनाबाद में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने काको मोड़ पर सड़क को अवरुद्ध किया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 110 और 83 पर यातायात प्रभावित हुआ।
Darbhanga: CPI-M workers block railway track at Laheriasarai railway station protesting against #CitizenshipAct and National Register of Citizens. #Bihar pic.twitter.com/Gf8h9WKwrx
— ANI (@ANI) December 19, 2019
हाजीपुर में बिहार बंद के दौरान विरोध का अनोखा तरीका देखने को मिला है। उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के पास बंद और विरोध के दौरान पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करने के बाद डीजे पर भोजपुरी गाने लगाए और बीच सड़क पर ही डांस करने लगे।

पश्चिम बंगाल से हिंसा की कोई ताजा घटना सामने नहीं आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के मध्य स्थित एसप्लानडे इलाके में विरोध रैली करेंगी। वाम दल रामलीला मैदान से लेडी ब्राबोर्न कॉलेज में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन मार्च करेंगे। गुवाहाटी में हालात सामान्य हैं। डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में सुबह छह बजे से 14 घंटे की ढील दी गई है। असम में हिंसा की कोई ताजा घटना सामने नहीं आई है। मेघालय की राजधानी शिलांग में कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील दी गई है हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी भी निलंबित है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
