पाक के बड़बोले रेल मंत्री राशिद ने टिक टॉक स्टार हरीम से की अश्लील बातें (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: भारत-पाकिस्तान तनाव बीच परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले इमरान खान के मंत्री शेख राशिद पर यहां की सोशल मीडिया स्टार हरीम शाह ने गंभीर व सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। हरीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तान के रेलमंत्री पर उनसे अश्लील बातें करने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह कहते हुए वो वीडियो डिलीट कर दिया कि उन्हें बदनाम करने की धमकी दी जा रही है।
हरीम ने हालांकि यह वीडियो डिलीट कर दिया है, पर कुछ अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स से ये वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तानी रेल मंत्री ने एक वीडियो कॉल के दौरान टिक-टॉक स्टार हरीम से अश्लील बातें की। हरीम ने हालांकि यह कहते हुए विवाद से दूरी बनाने का प्रयास किया कि उनका इरादा किसी को नीचा दिखाना नहीं था, पर चंद सेकेंड्स का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायल हो गया और पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियों में रहा।
देखें वीडियो-
Railway Minister Sheikh Rasheed having video call with Tik Tok star Hareem Shah.#HareemShah #SheikhRasheed pic.twitter.com/V6YHbHpVYj
— Saif Ullah (@SaifUll69520291) December 26, 2019
शेख राशिद अपने अजीबोगरीब बयान के लिए सुर्खियों में रहे हैं। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच राशिद ने परमाणु युद्ध की धमकी भी दी थी और कहा था कि दोनों देशों के बीच अब परंपरागत युद्ध नहीं, बल्कि सीधे परमाणु युद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास 250-250 ग्राम और 125-125 ग्राम के परमाणु बम हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
