हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण का गवाह बनेंगे देश के कई दिग्गज

AJ डेस्क: झारखण्ड में बनने जा रही हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की दिन, तारीख, समय और जगह मुकर्रर हो गई है। इस समारोह में आने वाले वीवीआईपी लोगों की लिस्ट भी तैयार है, लेकिन इस लिस्ट में देश के पीएम और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम नहीं है। दरअसल वह व्यस्तता के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।

 

 

जानकारी के अनुसार 29 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखण्ड के नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे। जिसकों लेकर यहाँ तैयारियां जोरों पर है। इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक, सामाजिक और उद्योग जगत के कई नामचीन हस्तियां शामिल होने वाले है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब 5 हजार वीवीआईपी के अलावा आम लोगों के बैठने की व्यवस्था की तैयारी चल रही है। रांची के उपायुक्त राय महिमापत की माने तो इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगी। समारोह में प्रवेश के लिए प्रशासन के तरफ से पास की व्यवस्था की गई है। साथ ही शहर के यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए जाएंगे।

 

 

अगर इस कार्यक्रम में शरीक होने वाले वीवीआईपी लोगों की लिस्ट पर गौर करे तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट, शरद पवार, उद्धव ठाकरे सहित कई राजनेताओं को कार्यक्रम विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। वहीं इन वीवीआईपी अतिथियों के लिए राजधानी के विभिन्न होटलों में रहने के प्रबंध किया गया हैं। करीब सौ कमरों को विभिन्न होटलों में पहले ही बुक करा दिया गया है। इसके अलावा खेलगांव स्थित गेस्ट हाउस में भी ठहरने की व्यवस्था की गई है।

 

 

वहीं इनके अलावा समारोह में शामिल होने वाले लोगों की बात करें तो इनमें उद्योग जगत के कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं। जिनमें टाटा जिंदल, अडानी सहित कई औधोगिक घराने शामिल है। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में भी एक समारोह किया जाएगा, जिसमें हेमंत सोरेन यहाँ आए वीवीआईपी मेहमानों से रु-ब-रु होंगे।

 

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »