चौंकिए नहीं: हर मिनट में 47 यानि एक दिन में 67,385 बच्चा पैदा कर भारत ने बनाया रिकॉर्ड

AJ डेस्क: बच्चे पैदा करने के मामले में  भारत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNICEF के मुताबिक नए साल के पहले दिन भारत में रिकॉर्ड 67385 बच्चे पैदा हुए हैं जो दुनियाभर में किसी भी देश में नए साल के दिन पैदा हुए सबसे ज्यादा बच्चे हैं। इस आंकड़े को अगर मिनटों में देखा जाए तो नए साल के पहले दिन हर एक मिनट में 46.79 यानि लगभग 47 बच्चे पैदा हुए हैं। भारत ने इस मामले में चीन को पछाड़ दिया है।

 

 

भारत के बाद दूसरा नंबर चीन का है जहां पर नए साल के पहले दिन 46299 बच्चे पैदा हुए हैं, इसके बाद नाईजिरिया में 26039, पाकिस्तान में 16787, इंडोनेशिया में 13020 और अमेरिका में 10452 बच्चे नए साल के दिन पैदा हुए हैं। UNICEF के मुताबिक दुनियाभर में नए साल के पहले दिन 392078 बच्चे पैदा हुए हैं जिनमें से भारत की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है।

 

 

UNICEF के मुताबिक नए साल 2020 के पहले दिन का पहला बच्चा फिजी में पैदा हुआ है और पहले दिन सबसे आखिर में पैदा होने वाला बच्चा अमेरिका का है।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »