ईरान V/S अमेरिका: भारतीय विमानों के खाड़ी के हवाई क्षेत्रों में जाने पर मनाही

AJ डेस्क: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बाद भारत ने इराक के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इराक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने नागरिकों को वहां की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने का यात्रा परामर्श जारी किया है।’ इसके अलावा सूत्रों से जानकारी मिली है कि सभी भारतीय विमानों को ईरान, इराक और खाड़ी के हवाई क्षेत्र में नहीं जाने के लिए कहा गया है।

 

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘इराक में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली अधिसूचना तक इराक की सभी गैर जरूरी यात्रा से बचें। इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है और वे इराक के भीतर यात्रा करने से बच सकते हैं।’

 

 

उन्होंने कहा, ‘बगदाद में हमारा दूतावास और एरबिल में वाणिज्य दूतावास इराक में रहने वाले भारतीयों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे।’

 

 

 

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के सूत्र कहते हैं कि ईरान के एयरस्पेस में उड़ान भरने के बारे में भारतीय एयरलाइंस को कोई औपचारिक निर्देश नहीं मिले हैं। हालांकि DGCA ने संबंधित एयरलाइंस के साथ बैठक की है और उन्हें सतर्क रहने और सभी सावधानियां बरतने को कहा है।

 

 

दरअसल, ये कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं क्योंकि ईरान ने इराक स्थित दो सैन्य ठिकानों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं, जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए हैं। कुछ दिन पहले अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सुलेमानी पर हमले का आदेश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था।

 

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »