अजीबो गरीब रिश्वत: पीड़िता घूस के रूप में “भैंस” लेकर पहुंची सरकारी दफ्तर

AJ डेस्क: मध्य प्रदेश से घूस का एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल यहाँ के तहसीलदार के कार्यलय में एक महिला पहुंची। महिला अपने साथ एक भैंस ली हुई थी। भैंस को पकड़ कर कार्यालय पहुंची महिला ने वहाँ मौजूद अधिकारियों से कहा कि उसका नाम बदलने के एवज में उससे यहाँ घूस की मांग की जा रही है। लेकिन घूस देने के लिए उसके पास पैसे तो नहीं है। हां, ये भैंस है। इसे ही लेले और मेरा काम कर दें।

 

 

इस नजारे को देख अधिकारी तो अधिकारी वहाँ मौजूद लोगों के भी सर चकरा गए। वैसे अधिकारियों ने महिला को उसका भैंस को लौटा दिया और घूस मांगने के आरोपों को खारिज कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि 14 नवंबर को ही महिला का नाम बदलने का काम हो चुका है और महिला का भैंस लेकर आना एक साजिश का हिस्‍सा है। यह घटना मंगलवार की है। वहीं महिला रामकली पटेल अपने दावे पर अब भी कायम हैं।

 

 

रामकली ने कहती है, ‘मैंने अपने पैतृक संपत्ति में नाम बदलने के लिए आवेदन दिया था। मुझसे 10 हजार रुपये घूस मांगी गई और मैंने दे दिया लेकिन अभी तक मेरा काम नहीं हुआ है। मुझसे दोबारा पैसा मांगा गया। चूंकि मेरे पास पैसा नहीं था, इसलिए मैं अपनी भैंस लेकर यहां आ गई।’ उधर, तहसीलदार ने माइकल टिर्की ने माना कि रामकली घूस देने के लिए अपनी भैंस लेकर आई थीं।

 

 

तहसीलदार ने बताया, ‘किसी ने रामकली से घूस मांगी थी। उनका मामला एसडीएम कोर्ट में है, लेकिन उनका काम 14 नवंबर को ही हो चुका है। मैंने यहां तक कि उनको ऑर्डर की एक कॉपी भी दे दी है।’

 

 

इस बीच जिले के एसडीएम आरके सिन्‍हा ने कहा, ‘यह एक साजिश का हिस्‍सा है। कुछ लोगों ने संभवत: उन्‍हें भड़काया है। इसकी वजह से एसडीएम कोर्ट में अफरातफरी मच गई।’

 

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »