दिल थाम कर वीडियो देखें: भूख से तड़पती महिला मरीज आखिर किसे जिन्दा चबा रही है—
AJ डेस्क: 28 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो दिल दहला देने वाला है। इस वीडियो में एक महिला मरीज भूख से विवश होकर एक कबूतर को जिन्दा पकड़ कर उसे कच्चा ही खाती दिख रही है। यह वीडियो झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में फर्श पर बैठी एक महिला नजर आ रही है। जिसके आस पास उसके कुछ कपड़े और बिछावन पड़े है। वह महिला वही एक कबूतर को अपनी दांतो से काटती और खाती दिख रही है।
देखें वीडियो-
ये कैसी व्यवस्था…ये दृश्य झारखण्ड की राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल परिसर का है। जहाँ एक मरीज अपनी भूख मिटाने के लिए जिंदा कबूतर को पकड़ कर खाने को मजबूर है… pic.twitter.com/ivAuaKDIuH
— analjyoti.com (@AnaljyotiCom) January 9, 2020
#रांची राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बीमार और भूखा मरीज जिंदा कबूतर पकड़कर अपनी भूख को मिटा रहा। देखें वीडियो
Posted by Jharkhand Mirror on Wednesday, January 8, 2020
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार की है। जानकारी के अनुसार यह दृश्य रिम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग के कॉरिडोर का है। यह एक विक्षिप्त महिला मरीज है। जो कई दिनों से यहाँ पड़ी हुई है। उसे देखने वाला तक यहाँ कोई नहीं है। बताया जा रहा है कि यह महिला दिनभर यहाँ से गुजरने वाले लोगों से अपनी भूख मिटाने के लिए खाना मांगती रही। जब उसे किसी ने कुछ खाने को नहीं दिया तब उसे एक कबूतर मिल गया। जिसे वह मार कर कच्चा ही खाने लगी।
वैसे झारखण्ड के युवा सीएम हेमंत सोरेन ऐसे मामलों पर काफी जल्द ही प्रतिक्रिया करते है। किसी कार्रवाई में विलंब न हो इस वजह से वह ज्यादातर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के लिए वो अपने सोशल साइट का इस्तेमाल करते है। लेकिन लगता है यह मामला अब तक उनके संज्ञान में नहीं आया है। वरना मानवीय संवेदना को तार-तार कर देने वाले इस मामले में वो अब तक शायद चुप नहीं बैठे होते।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
