भूली के पूजा अल्ट्रा सोनोग्राफी लेब में जाँच टीम ने अनियमियता पाई, मशीन सील
AJ डेस्क: धनबाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत स्टेट इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमिटी की टीम ने स्टेट नोडल पदाधिकारी सुदक्षिणा लाला के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय के साथ मिलकर मंगलवार को भूली शक्ति मार्केट स्थित प्रबीर सिकदर द्वारा संचालित पूजा अल्ट्रा सोनोग्राफी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुरूप पूजा अल्ट्रा सोनोग्राफी में घोर अनियमितता पाई गई।
टीम जब वहां पहुंची तो नियम के अनुरूप वहां पर सोनोलॉजिस्ट नहीं थे। इसके बाद भी सोनोग्राफी मशीन ऑन पायी गई। जांच के क्रम में टीम को डॉ बी चौधरी के हस्ताक्षर युक्त सादे फॉर्म ‘एफ’ भी मिले। जिसके बाद टीम ने सिविल सर्जन और कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप की उपस्थिति में अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया। साथ ही रजिस्टर, फॉर्म, लैपटॉप, रसीद बुक इत्यादि को जब्त कर लिया।

इस कारवाई में स्टेट इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमिटी की नोडल पदाधिकारी सुदक्षिणा लाला, स्टेट कंसलटेंट रफत फरजाना, दिवाकर, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, आरके श्रीवास्तव, बीपीएम तरुण सिन्हा, सीमा सिंह व अन्य लोग शामिल थे।
सिविल सर्जन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर आगे भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई पूरी कर टीम ने पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त को दी।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
