पतंग उड़ाने के क्रम में बिजली के चपेट में जख्मी बालक के इलाज में पहल की रागिनी ने

AJ डेस्क: झरिया के बोरा पट्टी में आज पतंग उड़ाते उड़ाते बिजली के तार की चपेट में आने से रोशन साहू नाम का बालक बुरी तरह झुलस गया। भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने मौके पर पहुंच जख्मी रोशन को बेहतर इलाज के लिए न सिर्फ बी जी एच बोकारो भेजवाया बल्कि इलाज के लिए आर्थिक सहयोग भी की।
झरिया बोरा पट्टी निवासी रोशन साहू श्याम मंदिर में पतंग उड़ा रहा था। इसी क्रम में वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसके पेट का 90 प्रतिशत हिस्सा बुरी तरह जल गया है। स्थानीय लोगों ने जख्मी रोशन को धनबाद पी एम सी एच में भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पी एम सी एच पहुंच गयी। रौशन की स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए रागिनी सिंह ने उसे बेहतर इलाज के लिए बी जी एच बोकारो रेफर करा दिया। साथ ही उन्होंने रौशन के परिजनों को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग देते हुए आगे भी इलाज का खर्च उठाने का भरोसा दिया।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…