कोरोना के दहशत को लाँघ गया “प्रेम”, चीन की युवती ने प बंगाल आकर रचाया विवाह
AJ डेस्क: चीन में कोरोना वायरस के कारण लोगों की जान पर बन आई है। इस जानलेवा वायरस से संक्रमित 549 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19,665 से अधिक लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच लोगों में जहां खौफ है, वहीं यह जानलेवा वायरस जिस तरह अन्य देशों में भी पैर पसार रहा है, उससे हर तरफ डर का माहौल है। प्रभावित इलाकों में लोगों ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है, लेकिन कोरोना का यह खौफ प्रेम के परिंदों को नहीं रोक पाया।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चीन की एक युवती ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक भारतीय शख्स से शादी रचा ली, जिससे उसकी मुलाकात करीब 7 साल पहले चीन में एक बिजनेस टूर के दौरान हुई थी। दोनों की शादी दूल्हे के घर पर हुई। इस शादी में हालांकि दुल्हन के परिवार के लोग नहीं पहुंच पाए, क्योंकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत और चीन के बीच उड़ानें रद्द हैं।
WB: China's Jiaqi tied the knot with East Midnapore's Pintu at his residence here y'day. They met during a business deal in China 7 yrs ago. Pintu says "We wanted to get married here. Her family couldn't come due to coronavirus outbreak. We'll do another function later in China." pic.twitter.com/XrxrzJldES
— ANI (@ANI) February 5, 2020
दुल्हन को अपने माता-पिता के शादी में नहीं होने का मलाल तो है, लेकिन अपनी जिंदगी के इस खुशनुमा पल को वह जिंदादिली से जीना भी चाहती है। उसका कहना है कि एक बार जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तो वे चीन जाएंगे और वहां भी बड़ी दावत का आयोजन करेंगे, जिसमें उसके परिवार के लोग भी शामिल होंगे। दुल्हन का नाम जियाकी है, जिसका कहना है कि उसकी शादी से घरवाले बेहद खुश हैं, भले वे इस जलसे में शामिल नहीं हो पाए।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
