डॉ कैलाश के साथ मार पीट एवम लूटपाट करने वाले 4 गिरफ्तार, लूट का माल भी बरामद
AJ डेस्क: पिछले दिनों धनबाद जिले के चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश प्रसाद को अज्ञात अपराधियों द्वारा बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड के कमल कटेसरिया स्कूल के तरफ से जाने वाले सड़क को अवरुद्ध कर लूटपाट और मारपीट की गई थी। इस संदर्भ में बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसके बाद यह मामला हाई प्रोफाइल मामला बन गया था। डॉक्टर कैलाश प्रसाद से मिलने के लिए शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी धनबाद आए थे। आज धनबाद पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर दिया है।
धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस मामले में एक टीम का गठन किया था। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में 12 फरवरी को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली। उसके आधार पर गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में इस कांड का मुख्य आरोपी एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही लुटे हुए सामान एवं हथियारों को भी बरामद कर लिया गया।
पकड़े गए अपराधियों मे कैला टुड्डू उर्फ सोमरा टुड्डू मनियाडी निवासी, महादेव मुर्मू मनियाडी निवासी, सुखलाल हासदा हरलाडीह गिरिडीह निवासी, अशोक सम्राट हरलाडीह गिरिडीह निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके साथ अन्य छह अपराधी भी शामिल है जो अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटे गए सामान में हीरा जड़ित हार, लूटे गए सोने की चूड़ी, लूटे गए सोना की अंगूठी, लोडेड देशी कट्टा, ट्ल लकड़ी काटने वाला आरी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसमें से कैला टुड्डू उर्फ सोमरा टुड्डू का गोविंदपुर थाना, बरवाडा थाना, टुंडी थाना, कतरास, तेतुलमारी थाना, राजगंज थाना, ताराटांड़ थाना एवं गिरिडीह थाना में मामला दर्ज है। वहीं दूसरे अपराधी सुखलाल हंसदा का गोविंदपुर, बरवाडा थाना में मामला दर्ज है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
